अपराध का दर बडता जारा है जिससे शहर में तनाव का माहौल है ।
December 16, 2021

दिनांक: 15 दिसंबर 2021 बुधवार देर रात करिब 1 बजे युवक पे जानलेवा हमला किया गया ॥तरुण निवासी भुर कॉलोनी,खेड़ी पुल थाना पर 3 बदमाशों ने जान लेवा हमला कर दिया जिसमें युवक को गंभीर चोटें आयी है ।हाथ पैर पर लोहे की रोड,हथोड़े,तलवार से हमला किया गया और एक गोली भी चलने की खबर है पर कोई गोली का खोल मौकाए वारदात से बरामद नहीं हुआ वारदात को अंजाम पुरानी रंजिश के चलते दिया गया । 3 में से दो बदमाशों की पहचान करली गयी जिसमें अंशुल चौधरी निवासी सेक्टर 21Dफ़रीदाबाद ,रोनक निवासी भरत कॉलोनी नेहरपार व तीसरे आरूपी की पहचान नहीं हुई है परंतु अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं की गयी है परशासन के द्वारा ।दोनो बदमाशों के ऊपर पहले भी मुक़दमे दर्ज है ।अपराधी प्रकार्ति के है दोनो । वजूद व खौफ के लिए हाथ पैर तोर्डने व अवैद हथियार रखने के मुक़दमे भी दर्ज है जानकारी के मुतबिक । पिछले कुछ महीनो से शहर में अपराध का दर बदता ही ज़ारा है । बेकौफ वारदातों को अंजाम दिया जारा है जिससे शहर में दहशत का माहौल है ।
Recent Lifestyle News
More Lifestyle NewsDownload App
This article was generated using the WeReport app, download today and create your own article!
Report Issue