35 साल से लगातार मिल रहे माइनिंग के काम मुकीम माइनिंग को फिरसे इस साल पूरे प्रदेश के काम मिल चुके है। पूरे प्रदेश मैं 150 माइनिंग खदान है उसमें से 148 मुकीम माइनिंग मिल ने अपने नाम करा चुकी है।इसके संचालक और कोई नहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मण मुकीम के बेटे है और ख़बरों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 35 साल से उनके पास माइनिंग के अलावा बालू ,डोलोमाइट ,कोयला इत्यादि उनके पास है। बहुत बड़ी बड़ी कंपनी आयी लेकिन कोई भी कंपनी ज़्यादा समय तक उनके सामने काम नहीं कर पायी।प्रदेश के सीएम ने भी उनको बधाई दी।
September 7, 2023
मुकीम साहब से बात हुई तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया की उनके परिवार से 2023 चुनाव में कोई सामने नहीं रहेगा। जब उनसे पूछा गया आप अपने पोते को कियो नहीं सामने कर देते तो उन्होंने बोला ये राजा महाराजा की कुर्सी नहीं है जो विरासत में मिलेगी।अभी वो उमर में छोटा है और अभी वो संघर्ष कर रहा है अभी बहुत कुछ सीखना है उसको। आने वाले 2028 चुनाओ में वो मेरा उत्तराधिकारी बनके आपके सामने आएगा और जनता का आशीर्वाद रहेगा तो प्रदेश का सबसे युवा मंत्री बनके जनता की सेवा करेगा।
Recent Politics News
More Politics NewsDownload App
This article was generated using the WeReport app, download today and create your own article!
Report Issue